Friday, October 18, 2024

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई को लेकर चर्चा में आई सरकारी अफसर देबदत्ता रे, संक्रमण का शिकार होने के बाद इसे नहीं हरा सकीं. सोमवार की सुबह देबदत्ता रे का कोविड-19 के चलते निधन हो गया.

सोमवार की सुबह देबदत्ता रे का कोविड-19 के चलते निधन हो गया. उनके परिवार में उनके पति और एक चार साल का बेटा है. 38 साल की देबदत्ता रे हुगली जिले में चंदननगर सब डिविज़न की डिप्टी मजिस्ट्रेट थीं. महीने की शुरुआत में उनमें कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्हें उत्तरी कोलकाता के दमदम में उनके घर पर क्वारंटीन होने की सलाह दी गई थी. लेकिन इस रविवार को उन्हें सांस लेने संबंधी दिक्कतें हो गईं, जिसके बाद उन्हें श्रीरामपुर के श्रमजीबी हॉस्पिटल ले जाया गया था. सोमवार की सुबह यहां उनकी मौत हो गई.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बाहर से बंगाल के हुगली वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों को लाने वाली ट्रेनों और उनके पहुंचने पर उनके रहने की व्यवस्था वगैरह का इंचार्ज बनाया गया था. उन्होंने पूरी स्थिति को बहुत संवेदनशील ढंग से संभाला था.

उनके निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दुख जताया है. बनर्जी ने लिखा, ‘युवा WBCS (EXE Officer) देबदत्ता के असामयिक निधन पर बहुत दुखी हूं. कोरोना से फैली महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में वो आगे-आगे लड़ रही थीं और अपने कर्तव्यों को लेकर पूरी तरह समर्पित थीं.’ ममता ने बताया कि उन्होंने रे के पति से बात करके अपनी संवेदना प्रकट की है.

बता दें कि दमदम के लीचू बगान में रहने वाली देबदत्ता रे West Bengal Civil Services (WBCS) के 2010 बैच की अफसर थीं. पहले उनकी नियुक्ति पुरुलिया के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के तौर पर हुई थी. फिर उन्हें चंदननगर का डिप्टी मजिस्ट्रेट बना दिया गया था. उनके निधन से उनके सहयोगी सदमे में हैं.

Tags: , ,

0 Comments

Leave a Comment

LATEST POSTS

Sensex 1,500 अंक तक गिरा, Nifty भी लुढ़ककर 17,000 के नीचे आया
Share Price में हेराफेरी! SEBI ने 85 कंपनियों को शेयर मार्केट से ट्रेडिंग पर लगाया बैन
Taiwan October Export orders Likely contracted Again, But at Slower Pace- Raeuters Poll
Delhi Property Tax Rates Likely To Go Up Marginally
इंडोनेशिया ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, अभी 10 फीसदी और महंगा होगा खाने का तेल
RELIANCE आज पेश करेगा अपने Q4 नतीजे
शेयर बाजार में गिरावट का दिन, सेंसेक्स-निफ्टी नुकसान में
महिलाओं की दिलचस्पी ऑनलाइन ट्रेडिंग बाज़ार (FX & CFD’s) में क्यों बढ़ने लगी?
Gold Silver Price: आज सोना हुआ सस्ता और चांदी हुई महंगी, ज्वैलरी बाजार में ये रहा सोने का रेट
Celebrity Bhagyashree Presents Awards to Notable Personalities.
IMF के ग्लोबल अनुमान घटाने से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव, 1950 डॉलर के नीचे आया सोना
Dollar Consolidates, Still in Demand