Thursday, December 7, 2023

राजधानी के ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है. पिछले दो सालों से अस्‍पताल में भर्ती होने के लिए कराई जा रही कोरोना जांच को लेकर अब नया आदेश आया है. ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के नए दिशा-निर्देशों के बाद अब एम्‍स की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. जिसमें ऑपरेशन थिएटर या अस्‍पताल के वॉर्ड में भर्ती होने से पहले कराई जाने वाली कोरोना जांच (Corona Test) को अब बंद करने का फैसला किया गया है.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. डीके शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब एम्‍स में भर्ती होने वाले या कोई सर्जरी (Surgery) या जांच कराने के लिए आने वाले मरीजों को कोरोना की जांच नहीं करानी होगी. दिल्‍ली एम्‍स के सभी क्लिनिकल या डायग्‍नोस्टिक विभागों, सभी सेंटरों के इंचार्जों, सभी केंद्रों के चीफ नर्सिंग अधिकारियों को कहा गया है कि इस आदेश को अमल में लाएं और भर्ती होने वाले किसी भी मरीज से कोविड जांच की प्रति न मांगें.

बता दें कि 2020 में शुरू हुई कोरोना महामारी के बाद से ऐसा आदेश पहली बार आया है जब एम्स (AIIMS) ने अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों का रूटीन कोरोना जांच नहीं करने का फैसला किया है. अभी तक एम्‍स में आने वाले सभी मरीजों के लिए कोरोना की जांच (Covid-19 test) अनिवार्य थी, उसके बिना मरीजों को न तो इलाज और न ही जांच के लिए अस्‍पताल में भर्ती किया जाता था. इस दौरान बहुत सारे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. कई बार कोरोना जांच पॉजिटिव आने पर मरीजों को सर्जरी (Surgery) का लाभ नहीं मिल पाता था या फिर लंबा इंतजार करना पड़ता था.

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा के मुताबिक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने से पहले (नियमित और साथ ही डे केयर) और किसी भी छोटी या बड़ी सर्जरी से पहले नियमित कोरोना जांच बंद करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नजर आएंगे तो उनका कोरोना टेस्‍ट कराया जाएगा लेकिन अब बाकी लोगों को राहत मिलेगी.

Tags: , ,

0 Comments

Leave a Comment

LATEST POSTS

Share Price में हेराफेरी! SEBI ने 85 कंपनियों को शेयर मार्केट से ट्रेडिंग पर लगाया बैन
Arun Kumar Saini ने लिखी कामयाबी की नई इबारत, Capital Sands ने लगाई ऊंची छलांग
कोरोना की वजह से देश का लक्जरी कार बाजार 5-7 साल पीछे हुआ
Celebrity Bhagyashree Presents Awards to Notable Personalities.
Dollar Consolidates, Still in Demand
RELIANCE आज पेश करेगा अपने Q4 नतीजे
Sensex 1,500 अंक तक गिरा, Nifty भी लुढ़ककर 17,000 के नीचे आया
महिलाओं की दिलचस्पी ऑनलाइन ट्रेडिंग बाज़ार (FX & CFD’s) में क्यों बढ़ने लगी?
IMF के ग्लोबल अनुमान घटाने से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव, 1950 डॉलर के नीचे आया सोना
सोना-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट का दिन, सेंसेक्स-निफ्टी नुकसान में
Petrol Diesel Price: 18 दिन बाद महंगा हुआ डीजल