Wednesday, November 5, 2025

घरेलू शेयर बाजारों में आज हर रिकॉर्ड टूट गया है. शुक्रवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. मेटल शेयरों में तेजी ने बाजार को जबरदस्त तेजी दी है. निफ्टी ने आज पहली बार 15,800 का रिकॉर्ड छुआ है. वहीं, सेंसेक्स भी 52,500 के ऊपर अपने उच्चतम रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.

सुबह 10.23 पर सेंसेक्स में 267.56 अंकों यानी 0.51% की तेजी दर्ज की गई और इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई स्तर 52,568.03 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 15,814.90 के स्तर पर था. इंडेक्स में इस दौरान 77.15 अंकोयं यानी 0.49% की तेजी दर्ज हुई.

ओपनिंग में सेंसेक्स 228.01 अंकों यानी 0.44% की उछाल लेकर 52528.48 के लेवल पर खुला और निफ्टी 73.20 अंकों यानी 0.47% की बढ़त लेकर 15811.00 के लेवल पर खुला. ओपनिंग में लगभग 1667 शेयरों में तेजी आई, वहीं 294 शेयर गिर गए, वहीं 47 शेयरों में कोई बदलाव दर्ज नहीं हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर तेजी के साथ खुले थे. शुरुआती कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स को छोड़कर सेंसेक्स के सभी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में हुई. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इंफोसिस और एचडीएफसी में भी बढ़त रही.

दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, टाइटन और टेक महिंद्रा लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. पिछले सत्र में सेंसेक्स 358.83 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 52,300.47 पर और निफ्टी 102.40 अंक या 0.65 प्रतिशत चढ़कर 15,737.75 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,329.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 72.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Tags: , , , ,

0 Comments

Leave a Comment

LATEST POSTS

Celebrity Bhagyashree Presents Awards to Notable Personalities.
Petrol Diesel Price: 18 दिन बाद महंगा हुआ डीजल
Exclusive Insights, Networking & Growth Strategies at Bizzopp 2025
सोना-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट
The Leadership and Ethical Business Model of Arun Gee
Bizzopp Expo and Business Awards 2025: A Landmark Event in New Delhi
IMF के ग्लोबल अनुमान घटाने से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव, 1950 डॉलर के नीचे आया सोना
Arun Kumar Saini ने लिखी कामयाबी की नई इबारत, Capital Sands ने लगाई ऊंची छलांग
इंडोनेशिया ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, अभी 10 फीसदी और महंगा होगा खाने का तेल
शेयर बाजार में गिरावट का दिन, सेंसेक्स-निफ्टी नुकसान में
Gold Silver Price: आज सोना हुआ सस्ता और चांदी हुई महंगी, ज्वैलरी बाजार में ये रहा सोने का रेट