Friday, August 29, 2025

बेंगलुरु: 

कर्नाटक में कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों में “वृद्धि की खतरनाक दर” देखी जा रही है, इसके पीछे मुख्य तौर पर ओमिक्रॉन (Omicron) की भूमिका मानी जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार ने राज्य में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) का ऐलान किया है. यह कर्फ्यू शुक्रवार से लागू होगा. नई पाबंदियों के तहत, केरल, गोवा और महाराष्ट्र से कर्नाटक आने वाले लोगों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी

कर्नाटक में मंगलवार को ओमिक्रॉन के 147 नए मामले दर्ज किए गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में तीन दिन से कम समय में मरीजों की संख्या दोगुनी हो जा रही है. मंगलवार को 2 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज हुए. वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा. नाइट कर्फ्यू (रात 10 बजे से सुबह 5 बजे) पहले से ही लागू है.

राज्य सरकार ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान, पब्लिक ट्रांसपोर्ट समेत जरूरी सेवाएं और होटल बिना किसी व्यवधान के काम करते रहेंगे.

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने यह फैसला किया है कि बेंगलुरु में 10वीं और 12वीं कक्षाओं को छोड़कर स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए बंद किया जाएगा. ये कोविड संबंधी नियम बुधवार रात से प्रभावी होंगे.” उन्होंने कहा, “हमने राज्य में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. राज्य में आए नए मामलों में 85 प्रतिशत केस बेंगलुरु से हैं. स्कूलों को दो हफ्ते के लिए बंद किया जाएगा.”

मंत्री ने यह भी कहा कि खुले स्थानों में शादी समारोह में 200 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होने चाहिए. पब, बार, सिनेमाघरों और मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि शहर में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ रैलियों या राजनीतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी

Tags: , ,

0 Comments

Leave a Comment

LATEST POSTS

The Leadership and Ethical Business Model of Arun Gee
कोरोना की वजह से देश का लक्जरी कार बाजार 5-7 साल पीछे हुआ
Arun Kumar Saini ने लिखी कामयाबी की नई इबारत, Capital Sands ने लगाई ऊंची छलांग
शेयर बाजार में गिरावट का दिन, सेंसेक्स-निफ्टी नुकसान में
Dollar Consolidates, Still in Demand
IMF के ग्लोबल अनुमान घटाने से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव, 1950 डॉलर के नीचे आया सोना
Bizzopp Expo and Business Awards 2025: A Landmark Event in New Delhi
इंडोनेशिया ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, अभी 10 फीसदी और महंगा होगा खाने का तेल
Gold Silver Price: आज सोना हुआ सस्ता और चांदी हुई महंगी, ज्वैलरी बाजार में ये रहा सोने का रेट
Petrol Diesel Price: 18 दिन बाद महंगा हुआ डीजल
Celebrity Bhagyashree Presents Awards to Notable Personalities.
RELIANCE आज पेश करेगा अपने Q4 नतीजे