Thursday, April 3, 2025

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) 26 जुलाई को अपने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू करेगा, जबकि अंडरग्रेजुएट के दाखिले अगस्त के पहले तीन दिनों में यानी 1 से 3 तारीख के बीच शुरू होने की संभावना है. पिछले साल की तरह यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी.

गुरुवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है. डीन एडमिशन पिंकी शर्मा ने कहा, “हमने 26 जुलाई को पोस्टग्रेजुएट आवेदन शुरू करने का फैसला किया है.

अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दाखिले सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद शुरू होगा. हालांकि परिणाम 31 तक जारी कर दिए जाएंगे, ऐसे में संभावना है कि दाखिला शायद 1-3 अगस्त के बीच शुरू किया जाए. रजिस्ट्रार जल्द ही फाइनल तारीखों को जारी करेगा.

डीयू ने पहले कहा था कि वह 15 जुलाई को अस्थायी रूप से आवेदन शुरू करेगा, जिसे बाद में जुलाई के अंत तक के लिए स्थगित कर दिया गया था,

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चैयरपर्सन, एडमिशन, राजीव गुप्ता ने बताया था कि भले ही DU जुलाई के अंत तक आवेदन शुरू करना चाहता था, लेकिन अन्य विचार इसे मुश्किल बना रहे थे.

उन्होंने कहा,  “हम जुलाई के आखिरी सप्ताह से आवेदन शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब तक हमें एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) से तारीखें नहीं मिलतीं, यह थोड़ा मुश्किल होगा.  NTA ने NEET की तारीखों की घोषणा कर दी है, इसलिए उम्मीद है कि हमें जल्द ही DUET (DU एंट्रेंस टेस्ट) की तारीखों का ऐलान कर दें.”

NTA डीयू में कुछ UG और UG कोर्सेज के लिए परीक्षा आयोजित करता है, जिसके लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है. वहीं DU अभी भी CUCET (सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) को लेकर शिक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहा है.

बता दें, केंद्र सरकार की ओर से 12वीं कक्षा की CBSE बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लेने के बाद, डीयू ने कहा था कि वह अपने UG दाखिले के लिए बोर्ड द्वारा तैयार “मेरिट” क्राइटेरिया का पालन करेगा.

Tags: , ,

0 Comments

Leave a Comment

LATEST POSTS

Bizzopp Business Expo 2025: Unlock Networking and Growth Opportunities in New Delhi
इंडोनेशिया ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, अभी 10 फीसदी और महंगा होगा खाने का तेल
Dollar Consolidates, Still in Demand
Gold Silver Price: आज सोना हुआ सस्ता और चांदी हुई महंगी, ज्वैलरी बाजार में ये रहा सोने का रेट
IMF के ग्लोबल अनुमान घटाने से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव, 1950 डॉलर के नीचे आया सोना
शेयर बाजार में गिरावट का दिन, सेंसेक्स-निफ्टी नुकसान में
सोना-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट
Bizzopp Expo and Business Awards 2025: A Landmark Event in New Delhi
Dubai 22K gold price touches Dh200 a gram for first time in nine years
कोरोना की वजह से देश का लक्जरी कार बाजार 5-7 साल पीछे हुआ
RELIANCE आज पेश करेगा अपने Q4 नतीजे
Sensex 1,500 अंक तक गिरा, Nifty भी लुढ़ककर 17,000 के नीचे आया