Friday, November 7, 2025

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार 18 दिन बाद बदलाव हुआ है. 18 दिन बाद डीजल के दाम 20 से 21 पैसे महंगे हो गए हैं. वहीं, पेट्रोल के दाम बीते 19 दिन से स्थिर हैं. हालांकि दोनों ईंधनों की कीमतें रिकॉर्ड स्तरों पर बनी हुई हैं. सितंबर के महीने में दो बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई है. महीने की शुरुआत यानी 01 सितंबर को भारतीय बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल के दाम 15-15 पैसे घटाए थे. लेकिन अब एक बार फिर से डीजल के दाम बढ़ गए हैं.

दिल्ली में आज भी पेट्रोल का रेट 101.19 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल 88.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल आज 107.26 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 96.41 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपये पर बिक रहा है, जबकि डीजल 91.91 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल का रेट 98.96 रुपये है और डीजल 93.46 रुपये प्रति लीटर पर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. इस साल पेट्र्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. सिर्फ इस साल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें अबतक 38 परसेंट बढ़ी हैं. मार्च और अप्रैल में जब 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने थे, उसी दौरान कीमतें थमी रहीं. बल्कि मार्च में 3 बार और अप्रैल में एक बार कटौती भी हुई. पेट्रोल के दाम एक साल में 19.64 रुपये तक बढ़ चुके हैं. 16 सितंबर, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 81.55 रुपये था.

Tags: , ,

0 Comments

Leave a Comment

LATEST POSTS

Dollar Consolidates, Still in Demand
Sensex 1,500 अंक तक गिरा, Nifty भी लुढ़ककर 17,000 के नीचे आया
कोरोना की वजह से देश का लक्जरी कार बाजार 5-7 साल पीछे हुआ
RELIANCE आज पेश करेगा अपने Q4 नतीजे
The Leadership and Ethical Business Model of Arun Gee
शेयर बाजार में गिरावट का दिन, सेंसेक्स-निफ्टी नुकसान में
Arun Kumar Saini ने लिखी कामयाबी की नई इबारत, Capital Sands ने लगाई ऊंची छलांग
Celebrity Bhagyashree Presents Awards to Notable Personalities.
सोना-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट
Share Price में हेराफेरी! SEBI ने 85 कंपनियों को शेयर मार्केट से ट्रेडिंग पर लगाया बैन
इंडोनेशिया ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, अभी 10 फीसदी और महंगा होगा खाने का तेल