Friday, May 16, 2025

बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में सेसेंक्स 471.01 अंक यानी 0.96 फीसदी टूटकर 48,690.80 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 154.25 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14696.50 के स्तर पर बंदहुआ है।

आज के कारोबार में ऑटो, पावर को छोड़कर  सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। वही बैकिंग, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली हावी रही।

नेपाल (Nepal) सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर लगाई गई रोक को 31 मई तक बढ़ा दिया है, क्योंकि हिमालयी राष्ट्र में कोरोनोवायरस (Coronavirus) के मामले खतरनाक दर से बढ़ रहे हैं। घातक वायरस ने अब तक 4,13,111 लोगों को संक्रमित किया है और देश में अब तक 4,084 लोगों की मौत हो चुकी है।

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने मंगलवार को एक नेटिफिकेशन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल उड़ानों का निलंबन अब 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।

पिछले महीने नेट सेलर रहने वाले विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मार्च तिमाही में भारतीय बाजारों में 7.3 बिलियन डॉलर डाले है। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से 3.2 बिलियन डॉलर निकाले हैं।

Motilal Oswal के आकंड़ों से पता चलता है कि मार्च तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने Nifty-50 में शामिल कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी 60 फीसदी तक बढ़ाई है। वहीं DIIs ने Nifty-50 में कंपनियों में इसी अवधि में 62 फीसदी घटाई है।

MCX पर सोना 47,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। डॉलर में मजबूती से सोने पर दबाव बना हुआ है। US में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से भी कमजोरी आई है। वहीं महंगाई को लेकर चिंता से थोड़ा सपोर्ट मिल रहा है। US के महंगाई आंकड़ों पर नजर बाजार की  नजर है। US में आज अप्रैल के महंगाई के आंकड़ेआएंगे । अप्रैल में महंगाई दर 3.6 फीसदी रहने का अनुमान है।

डॉलर में मजबूती से चांदी की चमक फीकी पड़ी है। US में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से चांदी में कमजोर आई है हालांकि बेहतर डिमांड की उम्मीद से थोड़ा सपोर्ट मिला है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

इसका रजिस्टेंस जोन 33020-33130 है। बड़ा रजिस्टेंस जोन  32246-32410 है। इसका बेस जोन  32500-32410 है। बड़ा बेस जोन 32250-32047 है। कल का 32500 का जोन याद रखें, इसने अच्छा काम किया है।Gap Down में शॉर्ट करने से फायदा नहीं मिलेगा। दिन में गिरावट में At The Money ऑप्शन खरीदें। पहले बेस तक की गिरावट को 400-500 अंक दूर के At The Money ऑप्शन के जरिए खेलें। 33200-32500 के बीच ट्रेडिंग जोन है। दूसरा बेस काफी अहम, 32047-32250 जबतक है इसका टूटना मुश्किल है।

Tags: , , , ,

0 Comments

Leave a Comment

LATEST POSTS

Celebrity Bhagyashree Presents Awards to Notable Personalities.
महिलाओं की दिलचस्पी ऑनलाइन ट्रेडिंग बाज़ार (FX & CFD’s) में क्यों बढ़ने लगी?
Petrol Diesel Price: 18 दिन बाद महंगा हुआ डीजल
IMF के ग्लोबल अनुमान घटाने से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव, 1950 डॉलर के नीचे आया सोना
Delhi Property Tax Rates Likely To Go Up Marginally
Sensex 1,500 अंक तक गिरा, Nifty भी लुढ़ककर 17,000 के नीचे आया
Bizzopp Business Expo 2025: Unlock Networking and Growth Opportunities in New Delhi
Exclusive Insights, Networking & Growth Strategies at Bizzopp 2025
Taiwan October Export orders Likely contracted Again, But at Slower Pace- Raeuters Poll
शेयर बाजार में गिरावट का दिन, सेंसेक्स-निफ्टी नुकसान में
Share Price में हेराफेरी! SEBI ने 85 कंपनियों को शेयर मार्केट से ट्रेडिंग पर लगाया बैन
सोना-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट